इस रक्षाबंधन, अपनी ट्रेन की सीट पर पाएं राखी की डिलीवरी ज़ूप, इक्सिगो और कन्फर्म टिकट से करें ऑर्डर

( Read 724 Times)

08 Aug 25
Share |
Print This Page

इस रक्षाबंधन, अपनी ट्रेन की सीट पर पाएं राखी की डिलीवरी ज़ूप, इक्सिगो और कन्फर्म टिकट से करें ऑर्डर

गुरूग्राम: दूरियों को कम करने और भाई-बहन के अटूट रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए इक्सिगो ट्रेन्स और कन्फर्म टिकट, जू़प के साथ मिलकर लाए हैं स्पेशल ‘राखी डिलीवरी ऑन ट्रेन्स’। 5 अगस्त से 10 अगस्त के बीच यात्री सीधे ट्रेन की सीट या बर्थ पर राखी, चॉकलेट और रोली-चावल की डिलीवरी के साथ अपने प्रियजनों को सरप्राइज़ दे सकते हैं।
यात्री कन्फर्म टिकट, इक्सिगो ट्रेन्स या ज़ूप ऐप के ज़रिए राखी हैंपर ऑर्डर सकते हैं। होमपेज या ‘ट्रिप डीटेल्स’ सेक्शन पर जाकर, पीएनआर एंटर कर वे एलिजिबल स्टेशनों की सूची देख सकते हैं, रास्ते में आने वाले किसी स्टेशन पर राखी स्टोर सलेक्ट कर सकते हैं, अपना पसंददी कॉम्बो चुन कर सीधे अपनी ट्रेन की सीट पर डिलीवरी करवा सकते हैं। इस तरह इक्सिगो ने त्योहारों के इस सीज़न में, उपहार देने के तरीके को और भी सहज बना दिया है।
देश भर के कई मुख्य रेलवे स्टेशनों जैसे नई दिल्ली (एनडीएलएस), वाराणसी (बीएसबी), नागपुर (एनजीपी), भोपाल (बीपीएल), सूरत (एसटी), वरंगल (डब्ल्यूएल), कोटा (कोओटीए), कानपुर (सीएनबी) आदि पर राखी हैंपर ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। ये हैंपर कई तरह के डिज़ाइनों और कॉम्बोज़ में, मात्र रु.199 की शुरूआती कीमत पर खरीदे जा सकते हैं, ऐसे में यात्रियों के लिए अपनी पसंद और बजट के अनुसार सही राखी सरप्राइज़ चुनना बेहद आसान हो जाएगा।

इस अवसर पर श्रीपद वैद्य, सीओओ, इक्सिगो ट्रेन्स एंड कन्फर्म टिकट ने कहा, ‘‘हर साल लाखों भारतीय रक्षाबंधन पर अपने परिवार से मिलने के लिए रेलयात्रा करते हैं। अक्सर यात्रा की जल्दबाज़ी में राखी और उपहार खरीदना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब इक्सिगो की इस पहल से यात्रा के दौरान राखी खरीदना आसान हो जाएगा। कुछ ही टैप्स के साथ यात्री अपनी ट्रेन की सीट पर बैठे-बैठे राखी हैंपर की डिलीवरी पा सकेंगे। 
पुनीत शर्मा, सीईओ एवं सह-संस्थापक, ज़ूप ने कहा, ‘‘हम पहले से ही अग्रणी फूड डिलीवरी एग्रीगेटर्स में से एक हैं, जो देश भर में 200 से अधिक स्टेशनों पर ट्रेन की सीट या बर्थ तक फ़ूड डिलीवरी करते हैं। अब हमने राखी हैंपर डिलीवरी की इस पहल के साथ त्योहारों की खुशियों को बढ़ाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।’


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like