ग्रुप A में गतिक व्यास को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया, जिन्हें ₹1600 नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई। इसी समूह के अंडर-5 वर्ग में रामनीक सिंह सलूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹1100 व ट्रॉफी जीती, द्वितीय स्थान दक्ष दरक को ₹700 व ट्रॉफी दी गई। अंडर-7 में मनन्या चौधरी ने ₹1100 व ट्रॉफी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रियांश पगारिया को ₹700 व प्रिशा कटारिया को ₹600 व ट्रॉफी प्रदान की गई। अंडर-9 में श्रेयांश गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ₹1100 नगद व ट्रॉफी प्राप्त की, द्वितीय अयांश दलाल ₹700 व तृतीय युवान मेनारिया ₹600 व ट्रॉफी के साथ सम्मानित हुए।
ग्रुप B में लव अग्रवाल ओवरऑल चैंपियन बने और ₹1600 नकद व ट्रॉफी प्राप्त की। अंडर-11 वर्ग में परम वाधवानी को ₹1100 व ट्रॉफी के साथ प्रथम स्थान मिला, विहान अग्रवाल को ₹700 व धैर्य पगारिया को ₹600 व ट्रॉफी दी गई। अंडर-13 में दर्श राठी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और ₹1100 व ट्रॉफी प्राप्त की, द्वितीय हर्ष साहू ₹700 व तृतीय मौर्य कटारिया ₹600 व ट्रॉफी के साथ सम्मानित हुए।
ग्रुप C में जेनिल परमार ने ओवरऑल चैंपियन बनते हुए ₹1600 नगद व भव्य ट्रॉफी प्राप्त की। अंडर-15 वर्ग में हिमांश चौबीसा को ₹1100 व ट्रॉफी के साथ प्रथम स्थान मिला, तमन्ना गुप्ता को ₹700 व प्रखर माली को ₹600 व ट्रॉफी प्रदान की गई। अंडर-17 में प्रतम माली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ₹1100 व ट्रॉफी प्राप्त की, हार्दिक गुप्ता को ₹700 व हिंगर स्वप्निल को ₹600 नगद व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। अंडर-19 में शारविल उपाध्याय को प्रथम स्थान पर ₹1100, महार्शी जोशी को ₹700 व मानस म्यूनट को ₹600 व ट्रॉफी प्रदान की गई। सीनियर वर्ग में गोविंद शर्मा प्रथम स्थान पर रहे और ₹1100 व ट्रॉफी प्राप्त की, द्वितीय भास्कर आनंद जीनवाल को ₹700 व तृतीय सिद्धार्थ काबरा को ₹600 नगद व ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर बुध्दिबल सेवा संस्थान द्वारा संचालित चेस इन लेकसिटी के पदाधिकारी संरक्षक तुषार मेहता ,अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ,उपाध्यक्ष डॉ ओम साहू, राजस्थान राज्य संघ के राजेंद्र तेली, एडवोकेट मनीष मोगरा, सचिव विकास साहू ,प्रशिक्षकों में निलेश कुमावत ,कुशल पटेल, दिव्यांशु बाबेल, भावेश पंडियार, सिद्धार्थ जैन, हार्दिक दक, प्रखर चप्पलोत, दिशा सिसोदिया ,मनीष चंडालिया, कपिल साहू, रिचिंन जैन व समस्त पदाधिकारी व सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस के खिलाड़ियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए ने सभी ने बधाई प्रेषित की गई।
इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में 5वें से 10वें स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक मंडल, आयोजक समिति व अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा।