हाल ही में सम्पन्न हुई 36वीं राज्य तैराकी चैंपियनशिप में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए सेंट एंथोनी स्कूल के 2 तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किए। विद्यालय के प्राचार्य श्री विलियम डीसूजा ने जानकारी दी कि सौम्या खमेसरा ने 100, 400, 800 और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं में 4 स्वर्ण पदक तथा 200 मीटर फ्रीस्टाइल और 200 मीटर रिले में 2 रजत पदक जीते। सिर्जन सिंह ने 50, 100 और 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 3 स्वर्ण पदक, 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले (IM) में 1 रजत पदक तथा 200 मीटर फ्रीस्टाइल में 1 कांस्य पदक जीता। विद्यालय के प्रबंधन एवं समस्त स्टाफ ने सभी विजेता तैराकों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रकट कीं। इस अवसर पर प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने कहा की हम छात्र,छात्रा को शुभकामनाएँ देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। । इस मौके पर स्कूल प्रबंधन उत्कृष्ट समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए उनकी प्रशंसा की है। उनकी यह उपलब्धि सभी के लिए गर्व का विषय है और सभी उनसे नई ऊँचाइयाँ हासिल करने की उम्मीद करते हैं।