स्थानीय सेंट एंथोनी के छात्र सिरजनसिंह व छात्रा जिज्ञासा पटेल का खेलो यूथ इंडिया गेम्स के लिए चयन हुआ प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने बताया कि उभरते हुए तैराक सिरजनसिंह व बॉक्सिंग में जिज्ञासा पटेल का चयन हुआ है तैराक सिरजनसिंह का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए राजस्थान टीम में किया गया है। सिरजन सिंह का खेलो इंडिया टैलेंट आइडेंटिफिकेशन स्कीम के तहत चयन हुआ है। वही जिज्ञासा का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार व सीबीएसई एसजीएफआई दिल्ली के लिए हुआ है
इस अवसर पर प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने कहा की हम छात्र,छात्रा को शुभकामनाएँ देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। । इस मौके पर स्कूल प्रबंधन उत्कृष्ट समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए उनकी प्रशंसा की है। उनकी यह उपलब्धि सभी के लिए गर्व का विषय है और सभी उनसे नई ऊँचाइयाँ हासिल करने की उम्मीद करते हैं।