GMCH STORIES

कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम की  कोटा को नशामुक्त बनाने की प्रतिज्ञा,कोटा की जनता से मांगा सहयोग

( Read 856 Times)

18 Oct 25
Share |
Print This Page
कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम की  कोटा को नशामुक्त बनाने की प्रतिज्ञा,कोटा की जनता से मांगा सहयोग

कोटा,कोटा सिटी एसपी की लगातार अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही और आम जन से सीधा जुड़ाव और संवाद ने उनको कोटा की नागरिकों की पहली पसंद बना दिया है।  कोटा शहर एसपी तेजस्विनी गौतम की दिली तमन्ना है कि कोटा शिक्षा नगरी हर हाल में नशामुक्त बने। कोटा शहर को नशा मुक्त बनाने पर सिटी एसपी ने काम भी शुरू कर दिया है। शिक्षा नगरी में बहुत लंबे समय बाद कोई पुलिस का ऐसा अफसर आया है जो मन से अपराधों पर अंकुश और कोटा शहर को नशा मुक्त बनाना चाहता है। कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम ने कोटा शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए

ओपरेशन गरुङव्यूह  नाम से पूरे शहर में एक विशेष अभियान की शुरुआत की है।इस अभियान के तहत कोटा शिक्षा नगरी को नशा मुक्त बनाना है। कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम ने कोटा को नशा मुक्त करने के अभियान को यह कहकर शुरू किया है कि कोटा शहर पुलिस की इस लड़ाई में कोटा की जनता भी कोटा पुलिस की मदद करे ताकि जल्द कोटा शहर को नशा मुक्त बनाया जाए। सिटी एसपी ने कोटा के नागरिकों से अपील की है कि कोटा शहर के किसी भी कोने में अवैध नशे की बिक्री हो रही है तो वह मोबाईल नंबर 9530443144 पर जानकारी दे आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोई चाहता है कि ऐसे मामले पर पुलिस की स्पेशल टीम कार्यवाही करें तो यह भी दर्ज कर दें। कोटा को नशा मुक्त करना कोई बड़ी बात नहीं है इसके लिए पुलिस अफसर की दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है। यह शक्ति कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम  के पास है। उन्होंने कोटा में कार्यभार संभालने के बाद  कोटा शहर में बिकने वाली अवैध शराब पर पूरी तरह बैन लगा दिया था। उनकी इस कार्यवाही से कोटा का शराब तस्कर तिलमिला गया था। कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम के कोटा को नशा मुक्त बनाने के अभियान से जुड़े और इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस की मदद करे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like