GMCH STORIES

आईंपीएल में छह शतकों के बावजूद खुद को पर्यांप्त श्रेय नहीं दिया: कोहली

( Read 4395 Times)

20 May 23
Share |
Print This Page

आईंपीएल में छह शतकों के बावजूद खुद को पर्यांप्त श्रेय नहीं दिया: कोहली

विराट कोहली का मानना है कि उन्होंने स्वयं को इतने दबाव में ला दिया था कि इंडियन प्रीमियर लीग आईंपीएला में छह शतक लगाने के बावजूद उन्होंने कभी खुद को पर्यांप्त श्रेय नहीं दिया लेकिन इसके साथ ही कहा कि उनके स्ट्राइक रेट को लेकर लोग क्या कहते हैं वह इसकी परवाह नहीं करते। कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आरसीबीा ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। कोहली ने कप्तान फाफ डुप्लेसी ा71ा के साथ पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like