GMCH STORIES

एसपीएसयू में संस्थापक दिवस समारोह

( Read 2465 Times)

29 Sep 25
Share |
Print This Page

एसपीएसयू में संस्थापक दिवस समारोह

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू), उदयपुर ने सोमवार, 29 सितंबर 2025 को अपने दूरदर्शी संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री यदुपति सिंघानिया जी की जयंती पर संस्थापक दिवस मनाया। वे एक राष्ट्र निर्माता, दूरदर्शी उद्यमी, उद्योगपति, परोपकारी और सामाजिक अभियंता थे, जिन्होंने एसपीएसयू की स्थापना नवाचार, उत्कृष्टता और उच्च शिक्षा में समग्र विकास को बढ़ावा देने की दृष्टि से की थी। समारोह में महाराज रणधीर सिंह जी भींडर (पूर्व विधायक, वल्लभनगर), जो ग्रामीण विकास, शिक्षा और सामुदायिक कल्याण में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। माननीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया और अपने उद्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष के जीवन, दृष्टिकोण और असाधारण योगदानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को श्री यदुपति सिंघानिया जी के धैर्य, समर्पण और समाज सेवा जैसे मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ किए गए नवीन कार्यक्रमों की जानकारी दी और संस्थापक अध्यक्ष की विरासत को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महाराज रणधीर सिंह जी भींडर ने स्व. श्री यदुपति सिंघानिया जी को श्रद्धांजलि दी और एसपीएसयू की स्थापना को शिक्षा का मंदिर बनाने की उनकी दूरदर्शिता की सराहना की। उन्होंने शिक्षा को जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यार्थियों को समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। खेल निदेशक डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने इस विशेष अवसर पर आयोजित यदुपति सिंघानिया मेमोरियल इनविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी। इस इंटर-कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट में उदयपुर क्षेत्र की कुल 21 टीमों ने भाग लिया और शानदार कौशल, अनुशासन
और टीम वर्क का प्रदर्शन किया। यह टूर्नामेंट केवल स्कोरबोर्ड तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एकता और परस्पर सम्मान का उत्सव भी बन गया। सम्मान समारोह में, विजेता टीम Mavericks Club उदयपुर रही, जबकि DFA उदयपुर और G&R FC उदयपुर ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मेमेंटो और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. प्रसून चक्रवर्ती, रजिस्ट्रार प्रो. उदय प्रकाश सिंह, कैंपस निदेशक कर्नल एच. पी. सिंह, डीन, संकाय सदस्य और एसपीएसयू के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने संस्थापक अध्यक्ष के आदर्शों को स्मरण कर उनसे प्रेरणा ली और युवाओं को ज्ञान व मूल्यों के माध्यम से सशक्त बनाने के उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिबानी बनर्जी ने किया और समन्वयन डॉ. अर्चना गजबिये द्वारा किया गया। यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि ही नहीं, बल्कि श्री यदुपति सिंघानिया जी की उस आदर्श की पुनः स्मृति है, जिसके अनुसार शिक्षा का उद्देश्य प्रतिभा का विकास, नवाचार को बढ़ावा और समाज में सार्थक योगदान देना है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like