GMCH STORIES

शहरी सेवा शिविर में अधिकारी आमजन को अधिकतम राहत पहुंचाना करें सुनिश्चित

( Read 1078 Times)

29 Sep 25
Share |
Print This Page
शहरी सेवा शिविर में अधिकारी आमजन को अधिकतम राहत पहुंचाना करें सुनिश्चित

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू सोमवार को अग्रसेन धर्मशाला श्रीगंगानगर में नगरपरिषद द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर में पहुंचकर आमजन की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही अधिकारियों को राहत देने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों का उद्देश्य आमजन को राहत प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जो नागरिक जिस योजना के लिये पात्र है, उसका उसे लाभ मिलना चाहिए। शिविर में उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों की जिम्मेदारी है कि आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या को भलीप्रकार से सुनकर यथा उचित समाधान करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिये अनावश्यक रूप से कार्यालयों में नहीं जाना पड़े, इस बात को ध्यान में रखकर सेवा शिविर प्रारम्भ किये गये हैं। हमारा उतरदायित्व है कि इन शिविरों के माध्यम से अधिकतम सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याओं का निदान किया जाये। शिविरों की सार्थकता तभी होगी, जब आने वाले नागरिक को राहत मिले।
अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित लाभार्थियों को आवासीय पट्टे भेंट किये। शिविर में कुल 14 आवासीय पट्टे दिये गये, वहीं पर दो लैण्ड यूज का परिवर्तन किया गया। 1.10 लाख का यूडी टैक्स तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में 11 नागरिकों को लाभ दिया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि में तीन नागरिकों को चैक प्रदान कर लाभ दिया गया, इसके अलावा विभिन्न प्रकार की स्वीकृतियां जारी की गई।
शिविर में एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, आयुक्त नगरपरिषद श्री रविन्द्र यादव, श्री मंगत सेतिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like