श्रीगंगानगर। रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने श्रीगंगानगर से हावड़ा के बीच वर्षों तक चली और वर्तमान में बंद पड़ी उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस की बहाली की उम्मीद जगाई है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने विगत रविवार को पंजाब दौरे पर रहे रेल राज्यमंत्री के समक्ष मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे को बड़े ही प्रभावशाली तरीके से रखवाया।
पंजाब के बाढ़ प्रभावितों की पीड़ा जानने जलालाबाद, अबोहर के गांवों में पहुंचे श्री बिट्टू को मीडिया द्वारा बताया गया कि देश की आजादी से पहले ब्रिटिश हुकूमत ने नई दिल्ली से हावड़ा के बीच तूफान एक्सप्रेस ट्रेन चलाई थी। तब यह गाड़ी देश की सबसे लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों में शामिल थी। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्व. श्री बलराम जाखड़ के पौत्र और अबोहर विधायक संदीप जाखड़ की मौजूदगी में रेल राज्यमंत्री को बताया गया कि तत्कालीन केन्द्रीय कृषि मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष रहे चौधरी बलराम जाखड़ अपने राजनीतिक प्रभाव से इस ट्रेन को श्रीगंगानगर तक लाए थे, तभी इसका नाम उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस पड़ा था। हावड़ा से चलने के बाद यह ट्रेन आठ राज्यों को जोड़ती हुई श्रीगंगानगर तक की करीब दो हजार किलोमीटर की दूरी तय करती थी। जिसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिमी बंगाल शामिल थे। लेकिन कोरोना की पहली लहर के दौरान लगे लॉकडाउन से पहले ही इस गाड़ी को बंद कर दिया गया और तब से अब तक इसे चलाए जाने की घोषणा नहीं की गई। इसके बंद होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री निहालचंद ने हावड़ा से प्रयागराज के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस का विस्तार श्रीगंगानगर तक करने का प्रयास किया था। तब विभूति एक्सप्रेस बिना एलएचबी कोच की होने के चलते सेंकेडरी मेंटिनेंस के चक्कर में तकनीकी कारणों से श्रीगंगानगर तक विस्तारित नहीं हो पाई थी।
मीडिया के सवाल के जवाब में श्री बिट्टू ने आश्वासन दिया है कि कोरोना काल से बंद पड़ी उद्यान आभा एक्सप्रेस के बारे में उन्हें बड़ी संख्या में ज्ञापन मिल चुके हैं। उन्होंने रेल अधिकारियों को फोन करके शीघ्र ही रेल संबंधित समस्याओं के निदान की कार्रवाही शुरू करने के निर्देश भी दिए। दौरे के दौरान रेल राज्यमंत्री के साथ रहे अबोहर विधायक संदीप जाखड़ की ओर इशारा करते हुए श्री बिट्टू ने कहा कि संदीप मेरे पास प्रपोजल लेकर दिल्ली आयेंगे, हम इसे शुरू करवाएंगे। इस ट्रेन को पुनः संचालित करने के लिए अबोहर, फाजिल्का, मलोट के व्यापारियों की भी लंबे समय से मांग जारी है।
बॉक्स 1
ये है विकल्प
जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार ईस्टर्न रेलवे की गाड़ी संख्या 13007/13008 उद्यान आभा तूफ़ान एक्सप्रेस को ज्यादा स्टॉपेज और कम स्पीड का हवाला देते हुए बंद करने की जानकारी मिलने के बाद इसकी जानकारी तत्कालीन सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री निहालचंद को दी गई, जिसके बाद निहालचंद के प्रयासों से विकल्प के तौर पर हावड़ा से प्रयागराज के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 12333/34 का अतिरिक्त रैक के साथ श्रीगंगानगर तक विस्तार करने की डिमांड की गई थी जिसे फिजीबिलिटी जांच में एलएचबी रैक के अभाव में तकनीकी कारणों और सेकेंडरी मेंटिनेंस के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने लेने से इनकार कर दिया था।
बॉक्स 2
डीआरयूसीसी सदस्य सुनील अग्रवाल