श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित एवं विकास आयोग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार नायक 13 से 15 सितम्बर 2025 तक श्रीगंगानगर जिले में प्रवास पर रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री विरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि इसके अन्तर्गत माननीय अध्यक्ष द्वारा 14 सितम्बर को गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी एवं सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ से मुलाकात की गई। माननीय अध्यक्ष द्वारा सोमवार को परियोजना प्रबन्धक, अनुसूचित जाति जनजाति वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्रीगंगानगर से बैठक कर चर्चा की गई।