GMCH STORIES

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा शिविर आयोजित होंगे

( Read 440 Times)

16 Sep 25
Share |
Print This Page

श्रीगंगानगर। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। श्रीगंगानगर जिले की कुल 342 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। 16 एवं 17 सितम्बर को विभिन्न बैंकों द्वारा 10 गांवों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
 अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री मुकेश कुमार जांगडा ने बताया कि 16 सितम्बर को बैंक आॅफ इंडिया द्वारा साहुवाला व सोमासर में, आरजीबी द्वारा संगतपुरा व सिंगरासर, एसबीआई द्वारा थांदेवाला में तथा पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा गांव ठण्डी में शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 17 सितम्बर को पीएनबी द्वारा शिवपुर फतूही, उडसर, यूबीआई द्वारा ततारसर, केनेरा बैंक द्वारा ठेठार में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण एवं प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत नयेे खाते खोले जाएंगे तथा निष्क्रिय खातों के लिए री-केवाईसी की जाएगी। आयोजित शिविर स्थल पर आस-पास के नागरिक पहंुचकर लाभ ले सकेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like