देर रात को जिला कलक्टर ने किया किसान चौक, गौतम बुद्ध नगर, एसटीपी का अवलोकन

( Read 489 Times)

06 Aug 25
Share |
Print This Page
देर रात को जिला कलक्टर ने किया किसान चौक, गौतम बुद्ध नगर, एसटीपी का अवलोकन

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने सोमवार देर रात को हनुमानगढ़ रोड स्थित किसान चौक, गौतम बुद्ध नगर, दर्पण एनक्लेव, एसटीपी सहित नगर विकास न्यास के अधीनस्थ विभिन्न क्षेत्रों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने चौक सौंदर्यकरण, पौधारोपण और अवैध होर्डिंग्स हटाने के लिए न्यास अधिकारियों को निर्देशित किया।
 सोमवार देर रात को जिला कलक्टर ने बीते सप्ताह हुई अत्यधिक वर्षा के मद्देनजर जल भराव वाले क्षेत्रों का अवलोकन किया। किसान चौक पहुंचने के पश्चात जिला कलक्टर ने गौतम बुद्ध नगर, दर्पण एन्क्लेव, नगर विकास न्यास के एसटीपीए हनुमानगढ़ रोड और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों का अवलोकन करते हुए वर्षा जल निकासी व्यवस्था के लिए न्यास अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल भराव वाले क्षेत्रों में काले तेल का छिड़काव करवाने के साथ.साथ मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फोगिंग भी करवाई जाए।
 उन्होंने कहा कि जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिकाधिक पौधारोपण करने, सड़क व डिवाइडर किनारे सुंदर पौधे लगाने के लिए न्यास अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने चौक सौंदर्यकरण कार्य की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने इस दौरान मास्टर प्लान के अनुसार प्रस्तावित बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर, बाजार स्थल के विकास की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसान चौक के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
 वर्षा जल निकासी के लिए बनाए गए बंधों को मजबूत करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लवकुश वाटिका को और अधिक विकसित किया जाए ताकि यहां आने वालों को हरा-भरा माहौल मिल सके। नगर विकास न्याय क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स हटाने के लिए निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ रोड का भी सौन्दर्यकरण करवाया जाए। इस अवसर पर नगर विकास न्याय सचिव श्री अशोक असीजाए एक्सईएन श्री सुरेंद्र पूनिया सहित न्यास स्टाफ मौजूद रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like