श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि प्रकाश सुथार (अपर जिला एवं जिला न्यायाधीश) श्रीगंगानगर के द्वारा शनिवार को अपना घर आश्रम, पठानवाला में वर्धजनों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने आश्रम में अंवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा आश्रम में साफ सफाई, भोजन, चिकित्सकीय दवाइयां, वस्त्र आदि की उचित व्यवस्था पाई गई। निरीक्षण के दौरान प्रभुजन वर्धजनों से वार्ता की गई। किसी भी प्रभुजन द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई। इस दौरान आश्रम में लगभग 150 प्रभुजन उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, संरक्षक जागीर चंद वर्मा, संरक्षक अर्जुन वधवा, मैनेजर अरबाज खान, सुपरवाइजर गिरीश चौहानए,कार्यालय सहायक विजयपाल सिंह, अन्य सेवासाथी व प्रभुजन आदि उपस्थित रहे।