GMCH STORIES

ग्राम पंचायत हाकमाबाद में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आयोजित

( Read 375 Times)

02 Aug 25
Share |
Print This Page
ग्राम पंचायत हाकमाबाद में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आयोजित

श्रीगंगानगर: जिले की सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हाकमाबाद में गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की भावना के अनुसार परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। इस दौरान 41 प्रकरण आए।
 रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा ढीली तारों की मरम्मत करवाने, ढाणी में नया ट्रांसफार्मर लगाने, घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत तारों को हटाने, विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र बनवाने, गांव में सड़क की मरम्मत, सिंचाई पानी की उपलब्धता, रास्ता प्रकरण में कार्रवाई करने, वाटर वर्क्स डिग्गी की सफाई करवाने, एएनएम को मुख्यालय पर रहने, आयुर्वेद भवन का निर्माण करवाने सहित अन्य परिवाद दिए गए।
 जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर उक्त परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। जनसुनवाई के साथ-साथ रात्रि चौपाल में आने वाले सभी प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए संबंधित पीड़ित को राहत दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।
 इसके पश्चात डॉ. मंजू द्वारा नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। नशामुक्त अभियान के हैल्प लाइन नंबर 9351504313 पर नशे का कारोबार करने वालों की सूचना देने का ग्रामीणों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि आमजन नशे के खिलाफ एकजुट हों और ऐसी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस को उपलब्ध करवाएं। हरियालो राजस्थान अभियान का उल्लेख करते हुए जिला कलक्टर ने सभी से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का भी आह्वान किया। श्री विवेक कथूरिया ने उपस्थितजनों को नशामुक्ति की शपथ दिलवाई। इसके पश्चात जिला कलक्टर द्वारा नर्सरी का भी अवलोकन किया गया।
 रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, एसडीएम सादुलशहर श्री रवि कुमार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं विभाग श्री ऋषभ जैन, श्री वीआई परिहार, डॉ. हितेंद्र सिंह, श्री विजय शर्मा, डॉ. सतीश शर्मा, श्री वीरेंद्रपाल सिंह, सरपंच, बीडीओ, तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण सहित अन्य उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like