GMCH STORIES

अनूपगढ़ पंचायत समिति की तीसरी चिरंजीवी पंचायत घोषित हुई 15 एबी ग्राम पंचायत

( Read 3535 Times)

15 Mar 23
Share |
Print This Page

अनूपगढ़ पंचायत समिति की तीसरी चिरंजीवी पंचायत घोषित हुई 15 एबी ग्राम पंचायत


श्रीगंगानगर, जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी, जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनेद जिला, उपखण्ड अधिकारी अनूपगढ सुश्री प्रियंका तलानिया व विकास अधिकारी पंचायत समिति अनूपगढ के निर्देशो की पालना में ग्राम पंचायत 15 एबी ग्राम पंचायत पंचायत समिति की तीसरी चिरंजीवी पंचायत घोषित हुई। इस कार्य में सरपंच और कार्मिकों का विशेष योगदान रहा।
 सुश्री तलानिया ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पंचायत 15 एबी में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत 15 एबी की जनसंख्या 3881 एवं परिवारो की संख्या 1073 है। इसमें से 456 परिवार एनएफएसए से लाभाविंत है। चिंरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित 617 परिवारो में से 25 मृतक, 68 पलायन एवं 14 सरकारी कर्मचारी है। इसके अलावा शेष समस्त परिवारो का 850 रुपये प्रति परिवार प्रिमियम का भुगतान करवाकर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया। शिविर के दौरान लघु एवं सीमांत किसानो का एसएमएफ अपडेट कर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभाविंत किया गया है।
 उन्होंने बताया कि शिविर का सफल आयोजन करने हेतु एवं ग्रामीणो को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलवाने के लिये चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा करवाया गया और ग्राम पंचायत 15 एबी को चिरजीवीं पंचायत घोषित किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सुश्री प्रिंयका तलानिया, विकास अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार शर्मा एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री अशोक कुमार यादव, सरपंच 15 एबी श्रीमती धाई, भामाशाह नत्थुराम, पटवारी सुशील कुमार, ग्राम विकास अधिकारी गिरीश कुमार, कनिष्ठ सहायक अस्तुम अली, कृषि पर्यवेक्षक गौरी शंकर, एएनएम किरणा व समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिन उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like