GMCH STORIES

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के पंजीकरण में गंगानगर प्रदेश में दूसरे स्थान पर

( Read 7630 Times)

13 Jan 23
Share |
Print This Page
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के पंजीकरण में गंगानगर प्रदेश में दूसरे स्थान पर

श्रीगंगानगर । 26 जनवरी 2023 से प्रदेश में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल शुरू होंगे। इसमें खेलने के लिए श्रीगंगानगर जिले में पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ है। 21 जनवरी तक पंजीकरण विभाग की वेबसाइटः www.rajolympic.rajasthan.gov.in पर करवाए जाएंगे। अब तक पंजीकरण में गंगानगर प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के लिए गंगानगर में पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। नगर पालिका और नगर परिषद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 26 जनवरी से लेकर 31 जनवरी एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 से लेकर 16 फरवरी 2023 तक होंगी। नगर परिषद श्रीगंगानगर के 65 वार्डों को 5 एवं जिले की सभी नगर पालिकाओं में भी 1-1 कलस्टर बनाया गया है।
आयोजन के नोडल अधिकारी एवं एडीएम सतर्कता श्री उम्मेद सिंह रतनू ने बताया कि 12 जनवरी 2023 तक श्रीगंगानगर में 2608 पंजीकरण हो चुके हैं। प्रदेश में अभी तक पंजीकरण में सीकर जिला 3417 पंजीकरण के साथ पहले स्थान पर है जबकि गंगानगर 2608 पंजीकरण के साथ दूसरे और 2241 पंजीकरण के साथ भीलवाडा जीसरे स्थान पर है। उन्हांेने बताया कि गंगानगर ब्लॉक में 625, सूरतगढ में 612, सादुलशहर में 274,  केसरीसिंहपुर में 193, गजसिंहपुर में 188, अनूपगढ में 156, पदमपुर में 154, लालगढ जाटान में 125, श्रीकरणपुर में 122, रायसिंहनगर में 105 और श्रीविजयनगर में 58 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों को राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक टीमों और खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ-साथ आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है।
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के तहत कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बाल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो.खो (बालिका वर्ग), वालीबाल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर), फुटबॉल (बालक वर्ग) और बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) की प्रतियोगिताएं होंगी। नगर पालिका और नगरपरिषद स्तरीय खेल प्रतियोगिता 26 से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरी तक होंगी। जिला कलक्टर ने अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसके लिए राज ओलंपिक डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। खिलाड़ी द्वारा जनाधार की प्रविष्टि, रजिस्टर्ड परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी, जिला, वार्ड और खेल का चयन करने के बाद इसे सबमिट करना होगा। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like