GMCH STORIES

मासूम रेहान का सहारा बनी चिरंजीवी योजना

( Read 1632 Times)

22 Sep 22
Share |
Print This Page
मासूम रेहान का सहारा बनी चिरंजीवी योजना

श्रीगंगानगर । मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जिलेवासियों के लिए मुफीद साबित हो रही है। जिले के नागरिकों के लिए यह योजना चिरंजीवी साबित हुई है। यही वजह है कि जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने आमजन से अपील की है कि जिले का कोई भी नागरिक इस योजना में पंजीकरण हुए बिना नहीं रहे ताकि बीमारी या दुर्घटना होने पर आर्थिक नुकसान न हो और निजी हॉस्पिटल में भी निःशुल्क इलाज हो सके।
चिरंजीवी योजना में लाभान्वित हुए एक ऐसे ही लाभार्थी की जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय पर रहने वाले अजय कुमार बेहद निर्धन हैं और वे रेहड़ी लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं। इनके बच्चे रेहान के जन्मजात विकृति होने के कारण पैर टेढ़ा था और बच्चे को काफी परेशानी होती थी, वहीं इससे परिजन भी चिंतित थे। उन्होंने चिकित्सकों को दिखाया तो जानकारी मिली कि ऑपरेशन होगा और काफी रुपए भी लगेंगे, इसलिए इलाज में देरी होती गई। लेकिन जब उन्हें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी मिली तो उन्होंने स्थानीय एंजल हॉस्पिटल में रेहान को दिखाया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर निःशुल्क व सफल ऑपरेशन किया। अब रेहान स्वस्थ है। पिता अजय कुमार ने मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए आमजन से अपील की, कि चिरंजीवी योजना में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि किसी भी आपात स्थिति में योजना का लाभ मिल सके।
इन निजी हॉस्पिटलों में मिल रहा लाभ
सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित आस्था हॉस्पिटल, आदर्श नर्सिंग होम, आंचल हॉस्पिटल, एंजल हॉस्पिटल, शिव चौक स्थित बंसल हॉस्पिटल, सेतिया हॉस्पिटल, जनसेवा, जयपुर हॉस्पिटल, जिंदल हॉस्पिटल, जुुबिन हॉस्पिटल, लालगढिय़ा, मेक्स केयर, नागपाल हॉस्पिटल, पेड़ीवाल हॉस्पिटल, पीएमजी हॉस्पिटल, रेनबो हॉस्पिटल, राजोतिया हॉस्पिटल, एसएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, श्रीबालाजी हॉस्पिटल, श्रीकैलाश हॉस्पिटल, श्रीओम सांई, श्री उत्तम हॉस्पिटल, शुभम हॉस्पिटल, सिहाग हॉस्पिटल, सुरेंद्रा हॉस्पिटल, टांटिया हॉस्पिटल सहित सूतरगढ़ का एपेक्स हॉस्पिटल, नीलकंठ हॉस्पिटल, वसुंधरा हॉस्पिटल, जीडी हॉस्पिटल व गुरुसर मोडिया स्थित शाहसतनाम हॉस्पिटल, रायसिंहनगर का अग्रवाल नर्सिंग होम, श्रीबालाजी हॉस्पिटल व शहीद भाई सुखा मेहताब हॉस्पिटल, सादुलशहर का आकाशदीप और श्रीकरणपुर का बेनीवाल हॉस्पिटल शामिल है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus , Shri Ganga NagarNews , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like