अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के जन्मदिन पर प्रदेशभर में आयोजित हुए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम

( Read 14916 Times)

14 Aug 25
Share |
Print This Page

अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के जन्मदिन पर प्रदेशभर में आयोजित हुए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम

- इंदौर स्थित 'परपीड़ा हर' संस्था को भेंट किया 5001 रुपये का चेक 
- एमवाय अस्पताल में मरीजों के बीच वितरित किए फल व बिस्किट 
- बच्चों के बीच स्टेशनरी का वितरण 
- छतरपुर में बच्चों के साथ केक काटकर तथा, सतना के स्कूल में फल वितरित कर मनाया जन्मदिन  

भोपाल, 13/08/25। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर इंदौर, सतना, छतरपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में विभिन्न सामाजिक और सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मध्य प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेल के मार्गदर्शन तथा राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिनभर कई स्थानों पर फल, बिस्किट, स्कूल बैग, नोट बुक व सामाजिक संस्था में धनराशि भेंट जैसे विभिन्न सेवा कार्य किए। 

इंदौर के एमवाय अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों के बीच फल एवं बिस्किट भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी गईं। इसके बाद महालक्ष्मी नगर स्थित संस्कार सेवा सदन स्कूल में बच्चों को बैग, नोटबुक, पेन्सिल बॉक्स तथा बिस्किट वितरित किए गए। इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खासा उत्साह देखने को मिला, और उन्होंने एक वीडियो सन्देश के माध्यम से आशीष पटेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सेवा कार्यों की श्रृंखला में 'परपीड़ा हर' संस्था को 5001 रुपये का चेक भेंट कर समाजसेवा के कार्य को निरंतर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त इंदौर कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिलकर केक काटा और पार्टी के मार्गदर्शक आशीष पटेल के दीर्घायु की कामना की। 

इस अवसर पर डॉ. अतुल मलिकराम ने कहा, "हमारे नेता एक सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले राजनेता के साथ-साथ सेवाभाव के मध्यम से समाज को प्रेरित करने वाले जन सेवक भी हैं। मा. आशीष पटेल जी का जीवन सेवा, सरलता और समर्पण का उदाहरण है, और उनका जन्मदिन हम सभी कार्यकर्ताओं ने उसी भावना के साथ मनाया है।"

सतना में पार्टी के वरिष्ठ नेता डी. बी पटेल द्वारा हनुमान नगर स्थित सावित्री शिक्षा सदन एवं कॉन्वेंट स्कूल में छात्र-छात्रों के बीच फल वितरित कर जन्मोत्सव मनाया गया. वहीं छतरपुर में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बबलू यादव द्वारा बच्चों के साथ केक काटकर आशीष पटेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों इंदौर में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री मा. अनुप्रिया पटेल जी का जन्मदिन भी बड़े उत्साह और अनोखे ढंग से मनाया गया था, जिसमें कार्यालय में मुफ्त आई चेकअप कैंप का आयोजन कर दर्जनों लोगों को लाभ पहुंचाया गया था


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like