GMCH STORIES

राजस्थान राज्य की प्रथम सेना भर्ती रैली अलवर में 05 अगस्त 2025 से

( Read 4545 Times)

29 Jul 25
Share |
Print This Page

राजस्थान राज्य की प्रथम सेना भर्ती रैली अलवर में 05 अगस्त 2025 से

वर्ष 2025-26 के लिए भर्ती क्षेत्र राजस्थान की भर्ती रैलियाँ भर्ती क्षेत्र, कार्यालय अलवर की सेना भर्ती रैली के साथ शुरू होगी। जो कि 05 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक अलवर के राज ऋषि कॉलेज, अलवर में आयोजित की जायेगी। यह रैली अलवर, खैरथल तिजारा, भरतपुर, डीग धोलपुर और कोटपुतली-बहरोड़ जिलों के लिये होगी। कॉमन एंट्रेन्स एग्जाम 2025 में शामिल हुए लगभग 7,500 अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर इस रैली में अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (टेक्निकल), अग्निवीर (क्लर्क/एसकेटी), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वी पास और 10वीं पास) श्रेणियों के लिये काल अप जारी किया गया है।

मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर, मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान और अलवर के नागरिक प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही भर्ती रैली, राजस्थान के प्रेरित युवाओं को देश की सेवा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने इस बात पर जोर दिया है कि निष्पक्ष, पारदर्शी और पूरी तरह से स्वचालित चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता के आधार पर चयन सुनिश्चित करती है और कदाचार को रोकती है। तदनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वह दलाली के बहकावे में न आए और न ही धोखाधड़ी या अनुचित तरीको का सहारा ले । यह भी सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को अपनी योग्यता दस्तावेज सिविल प्रशिक्षण अकादमियों या दलालों को नहीं सौंपने चाहिए और केवल मांगे जाने पर ही भर्ती कर्मचारियों को दस्तावेज सौंपने चाहिए।

विस्तृत जानकारी और सहायता के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है के वे ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) देखे या सेना भर्ती कार्यालय, अलवर से संपर्क करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like