जयपुर : भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, 18 जुलाई से राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। यह जानकारी एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर संपथ कुमार आनंद ने दी।
इस दो दिवसीय दौरे के दौरान, 18 जुलाई को जयपुर एनसीसी निदेशालय में गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जयपुर ग्रुप के कैडेट्स महानिदेशक का स्वागत करेंगे। इसी दिन लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह राजस्थान के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा से शिष्टाचार भेंट करेंगे। इस अवसर पर एयर कमोडोर संपथ कुमार आनंद और निदेशक कर्नल नितिन सहरावत भी उपस्थित रहेंगे।
दौरे के दौरान महानिदेशक जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा ग्रुप के कमांडरों तथा एनसीसी निदेशालय राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्हें राज्य में संचालित एनसीसी की आर्मी, नेवी और एयर विंग की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह पत्रकारों से भी रूबरू होंगे, जहां वे राष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी की प्रशिक्षण गतिविधियों और विस्तार योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे।
एयर कमोडोर आनंद ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने वर्ष 1987 में पैरा रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया। वे डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज, हायर कमांड कोर्स, और नेशनल डिफेंस कॉलेज से स्नातक हैं। उन्होंने नागालैंड, सियाचिन ग्लेशियर, कश्मीर, यूनिफिल मिशन और एलओसी पर विभिन्न जिम्मेदारियाँ निभाई हैं। वे मिलिट्री ऑपरेशन्स निदेशालय में भी कार्य कर चुके हैं और पूर्व में स्वयं एक एनसीसी कैडेट रहे हैं। उन्हें 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति द्वारा परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया।