सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को ‘ब्रह्मांड़ में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी' करार देते हुए रविवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरी दुनिया में भाजपा की ‘थू–थू हो रही है । यादव ने कहा‚ अगर हम आंकड़़े निकलेंगे तो ब्रह्मांड़ में इतना झूठ किसी ने नहीं बोला होगा‚ जितना भाजपा ने बोला है। उन्होंने एक सवाल पर कहा‚ केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने से भाजपा की पूरी दुनिया में थू–थू हो रही है। यह तो साबित हो गया कि सरकार जो चाहे वह कर सकती है। झारखंड़ के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल चले गए। अरविंद केजरीवाल जेल चले गए। विपक्ष के सब लोगों पर आरोप हैं लेकिन वह भाजपा जो उत्तर प्रदेश को लूट रही है‚ भ्रष्टाचार कर रही है क्या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई होगीॽ संवाददाताओं से बातचीत का अखिलेश का यह वीडि़यो सपा ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' हैंड़ल पर भी अपलोड़ किया है ।