GMCH STORIES

किया अनुमोदन बांध व नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिए 37 करोड़ रुपए 

( Read 2261 Times)

18 Mar 23
Share |
Print This Page

किया अनुमोदन बांध व नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिए 37 करोड़ रुपए 

प्रदेश की नहरों एवं बांधों में जल अपव्यय को रोकने तथा सिंचाई दक्षता को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने लगभग 37 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

श्री गहलोत की इस स्वीकृति से 10 करोड़ रुपए की लागत से बांसवाड़ा जिले के कागदी बांध का जीर्णोद्धार होगा। साथ ही, 11.73 करोड़ रुपए की लागत से जयपुर के कालवाड़ तहसील में गजाधरपुरा एसटीपी से कालख बांध तक जा रही नहर की लाईनिंग का कार्य किया जाएगा। सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास तहसील में मोरा सागर बांध से निकल रही नहर का लाईनिंग कार्य भी 15.03 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।

श्री गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश की सिंचाई दक्षता में वृद्धि होगी तथा व्यर्थ बहने वाले जल की मात्रा को न्यूनतम किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने पूर्व बजट में प्रदेश के बांधों एवं नहरों के जीर्णोद्धार के लिए 800 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों की घोषणा की थी। इस घोषणा के अंतर्गत 611.95 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like