अहमदाबाद में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का नागरिक अभिनंदन*

( Read 8494 Times)

10 Aug 25
Share |
Print This Page
अहमदाबाद में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का नागरिक अभिनंदन*

अहमदाबाद/जयपुर, 10 अगस्त।राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि गुजरात और राजस्थान दोनों राज्य भाईचारे, सौहार्द और विकास के साझे मूल्यों के प्रतीक हैं, और दोनों राज्यों के नागरिक ‘दूध में शक्कर’ की तरह मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रावण मास के दौरान मुझे गुजरात प्रवास में प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ और नागेश्वर महादेव के दर्शन एवं पूजा-अर्चना के साथ ही द्वारकाधीश के दर्शन और गिर यात्रा का सौभाग्य मिला।

देवनानी रविवार को अहमदाबाद के शाहिबाग स्थित तेरापंथ सभा भवन में अपने भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान युवा मंच एवं राजस्थान सांस्कृतिक मंच द्वारा किया गया।समारोह में राजस्थान प्रांत के प्रवासी सर्व समाज के गणमान्य प्रतिनिधि, अग्रणी नेता, विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखजन उपस्थित रहे और दोनों विधानसभा अध्यक्षों का पुष्पमालाओं व स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत-सत्कार किया।

इस अवसर पर नगर निगम अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन ने अपने स्वागत भाषण में नगरवासियों को स्वच्छता अभियान में अहमदाबाद की उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने आगामी श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के उपयोग को प्रोत्साहित करने की जानकारी दी और गणेश प्रतिमा भेंट कर अध्यक्ष महोदय का अभिनंदन किया।

अपने संबोधन में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने इस अवसर पर श्री देवनानी का स्वागत करते हुए कहा कि गुजरात प्रवास के दौरान उन्होंने यहां बसे राजस्थानी समाज से मिलने का समय निकाला, यह उनके आत्मीयता और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी से दोनों राज्यों के विकास में मिलकर योगदान देने का आग्रह किया।

समारोह में बापूनगर विधानसभा के विधायक दिनेश सिंह कुशवाह, राजस्थान हॉस्पिटल के चेयरमैन पी. आर. कंकरिया, सामाजिक अग्रणी किशन दासजी अग्रवाल एवं श्रवणजी राव सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like