GMCH STORIES

मक्का की फसल में खरपतवार एव पादप रोग विषय पर कृषक प्रशिक्षण 

( Read 1358 Times)

25 Jul 25
Share |
Print This Page

मक्का की फसल में खरपतवार एव पादप रोग विषय पर कृषक प्रशिक्षण 

अखिल भारतीय मक्का अनुसंधान परियोजना के अतंर्गत मक्का की फसल में लगने वाले खरपटवार, कीट , रोग एवं सूत्रकृमि विषय पर गांव रुण्डेला, चंगेडी, इंटाली और मोरजाई के किसानो को इनसे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी साथ ही खरपतवार एवं कीटनाशी वितरण किये. डॉ. हरीश कुमार सुमेरिया ने बताया कि मक्के की फसल को जिद्दी खरपटवारों का प्रकोप बहुत रहता हें जो फसल की शुरुआती बडवार में आवश्यक पोषक तत्व पानी और धूप के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं जिसका परिणाम स्वरूप फसल का उत्पादन बहुत कम हो जाता है, सुमेरिया ने बताया है कि मक्के की फसल में कौन- कौन से खरपटवार होते हैं उनकी कैसे पहचान करें, छिडकाव का उपयुक्त समय, खरपटवारनाशी का गोल कैसे तेयार करें, छिडकाव के समय कौन-कौन सावधानियां का ध्यान रखें डॉ. राम नारायण कुमार ने मक्का में लगने वाले की कीट ,सूत्रकृमि एवं रोग की पहचान उपयुक्त समय में सही दवाई का इस्तमाल करने के बारे में बताया l परियोजना प्रभारी डॉ. अमित दाधीच ने बताया कि किसानों को अब परम्परागत मक्का की किस्म को छोड़कर अधिक उपज देने वाली, कीट , रोग, सूत्रकृमि प्रतिरोधक एवं कम पानी में दुगना उत्पादन देने वाली फसलो की बुवाई के बारे में बताया l


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like