मक्का की फसल में खरपतवार एव पादप रोग विषय पर कृषक प्रशिक्षण 

( 1386 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 25 10:07

मक्का की फसल में खरपतवार एव पादप रोग विषय पर कृषक प्रशिक्षण 

अखिल भारतीय मक्का अनुसंधान परियोजना के अतंर्गत मक्का की फसल में लगने वाले खरपटवार, कीट , रोग एवं सूत्रकृमि विषय पर गांव रुण्डेला, चंगेडी, इंटाली और मोरजाई के किसानो को इनसे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी साथ ही खरपतवार एवं कीटनाशी वितरण किये. डॉ. हरीश कुमार सुमेरिया ने बताया कि मक्के की फसल को जिद्दी खरपटवारों का प्रकोप बहुत रहता हें जो फसल की शुरुआती बडवार में आवश्यक पोषक तत्व पानी और धूप के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं जिसका परिणाम स्वरूप फसल का उत्पादन बहुत कम हो जाता है, सुमेरिया ने बताया है कि मक्के की फसल में कौन- कौन से खरपटवार होते हैं उनकी कैसे पहचान करें, छिडकाव का उपयुक्त समय, खरपटवारनाशी का गोल कैसे तेयार करें, छिडकाव के समय कौन-कौन सावधानियां का ध्यान रखें डॉ. राम नारायण कुमार ने मक्का में लगने वाले की कीट ,सूत्रकृमि एवं रोग की पहचान उपयुक्त समय में सही दवाई का इस्तमाल करने के बारे में बताया l परियोजना प्रभारी डॉ. अमित दाधीच ने बताया कि किसानों को अब परम्परागत मक्का की किस्म को छोड़कर अधिक उपज देने वाली, कीट , रोग, सूत्रकृमि प्रतिरोधक एवं कम पानी में दुगना उत्पादन देने वाली फसलो की बुवाई के बारे में बताया l


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.