GMCH STORIES

शिखा अग्रवाल सहित 15 साहित्यकारों  साहित्य श्री सम्मान देने की घोषणा

( Read 1319 Times)

05 Sep 25
Share |
Print This Page

शिखा अग्रवाल सहित 15 साहित्यकारों  साहित्य श्री सम्मान देने की घोषणा

 

कोटा 5 सितंबर / कोटा की श्री भारतेंदु समिति के समन्वयक राजेशकृष्ण बिड़ला ने समिति द्वारा वर्ष 2025 का साहित्य श्री सम्मान देश के 15 साहित्यकारों को देने की घोषणा की है। मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आगामी 9 सितंबर को श्री माहेश्वरी भवन में रचनाकारों को सम्मानित करेंगे। 
  जिन साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा उनमें  की श्रीमती शिखा अग्रवाल भीलवाड़ा सहित, श्रीमती डॉ. आरती वर्मा, कानपुर ,श्रीमती डॉ मनीषा शर्मा, कोटा,
श्रीमती डॉ. युगल सिंह, कोटा, श्रीमती डॉ. हिमानी भाटिया, कोटा,  श्रीमती मनु वशिष्ठ, कोटा, श्री विश्वनाथ तंवर, सरदार शहर,श्री आदर्श नन्दन गुप्ता, आगरा,, श्री पदम गोधा, गुरुग्राम, श्री राम मोहन कौशिक, कोटा, श्री विवेक शंकर, कोटा,श्री कालीचरण राजपूत, कोटा, श्री जोधराज परिहार, कोटा, श्री दीपक शर्मा, कोटा एवं श्री दुर्गा शंकर वैष्णव, कोटा  साहित्यकार सम्मिलित हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like