1857 की क्रांति के अमर सपूतों को समर्पित शौर्य दिवस समारोह 18 सितंबर को, मुख्य अतिथि होंगे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल
16 Sep, 2025
विश्व में
हिंदुस्तान की
पहचान
हिंदी मे है ज्ञान
इसमें सृजन
सुख का ध्यान
लोकजीवन
की है यह भाषा
यहां
नित बोली
में अभिव्यक्ति
की सदा अभिलाषा
शब्द शब्द
में मधुरता
बोली में रागात्मकता
जन गण के
हृदय में हिंदी
क्षण क्षण सिद्धि।