कोटा / विश्व पर्यटन दिवस के संदर्भ में संस्कृति, साहित्य,मीडिया फोरम, कोटा द्वारा नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से 10 दिवसीय "पर्यटन और संस्कृति जागरूकता अभियान" चलाया गया। इसके अंतर्गत सोशल मीडिया पर दस चरणों में 28 सितंबर से 7 नवंबर तक कला, संस्कृति, पर्यटन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हाड़ोती, राजस्थान और देश के संदर्भ में कुल 160 प्रश्न पूछे गए थे जिनमें 75 प्रश्न फोटो पहचान ने संबंधित थे।
जागरूकता अभियान के संयोजक पूर्व संयुक्त निदेशक , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, राजस्थान डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश राज्यों के 161 प्रतिभागियों ने रूचि पूर्वक भाग लिया।
उन्होंने बताया प्रतियोगिता के समस्त चरणों में नियमित रूप से भाग ले कर सर्वाधिक 98 प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर देने पर पूर्व मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक विजय माहेश्वरी सर्वोत्तम पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। चरणबद्ध परिणाम में 30 प्रतिभागी प्रथम और 7 प्रतिभागी द्वितीय स्थान पर रहे। प्रथम स्थान पर कोटा के शमा फिरोज़, विजय कुमार शर्मा, फिरोज़ अहमद, इतिहासकार, एकता शर्मा, डॉ. शशि जैन,अख्तर खान अकेला, एडवोकेट, रीता गुप्ता ' रश्मि ' , राम मोहन कौशिक, रश्मि वैभव गर्ग, रेखा देवी एडवोकेट, रीता गुप्ता ' रश्मि ',प्रज्ञा गौतम, श्यामा शर्मा, रेणु सिंह राधे.,डॉ. संगीता देव,अंजना मनोज गर्ग, डॉ. इंदुबाला शर्मा, डॉ. वैदेही गौतम, डॉ.अपर्णा पाण्डेय, अर्चना शर्मा, डॉ. युगल सिंह, उदयपुर की डॉ प्रियंका भट्ट,
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश की मोनिका गोयल
बूंदी की सुलोचना शर्मा, दीगोद के गौरव राठौड़, तीरथ बूंदी के दिलराज केवट , जयपुर की शोभा गोयल और अजमेर की रंजना माथुर रहें। द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा के प्रेम सोनी, बृज सुंदर सोनी , कोटा के संजू श्रृंगी, रेखा पंचोली, डॉ. सुशीला जोशी और बूंदी के सुमन लता रहें।