GMCH STORIES

अपराधियों के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्यवाही कर शहर पुलिस के हीरो बने रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा

( Read 861 Times)

29 Sep 25
Share |
Print This Page
अपराधियों के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्यवाही कर शहर पुलिस के हीरो बने रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा

कोटा  शिक्षा नगरी कोटा में रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों ने क्षेत्र में पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत किया है। थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने न केवल अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल की है, बल्कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान से जनता का विश्वास भी जीता है। पिछले कुछ महीनों में थाना अधिकारी ने कई आपराधिक मामलों का पर्दाफाश कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। साथ ही चोरी, छेड़छाड़ और साइबर अपराध जैसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय भी दिलाया। थाना अधिकारी द्वारा सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी के अथक प्रयासों से क्षेत्र में अपराध का स्तर कम हुआ है और लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों सहित हर वर्ग ने उनके इन प्रयासों की सराहना की है।

ईमानदार, निडर साफ और स्वच्छ छवि कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के चलते कोटा शहर में अपराधियों के खिलाफ काम करने के मामले में प्रथम नंबर पर आए हैं। कोटा शहर में लगभग 22 थाने और 28 पुलिस चौकियां स्थापित है जिसमें अपराधियों के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्यवाही करने और बड़ी वारदातों का खुलासा करने के मामले में प्रथम नंबर लाकर शहर पुलिस के आला अफसरों के चहते बन गए है। रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा की कार्यवाही से खुश होकर कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने उन्हें पीठ थपथपाकर शाबाशी दी थी। कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम से सवाल किया कि शहर के थानों में प्रथम नंबर पर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने में कौनसा थाना प्रभारी प्रथम है तो उन्होंने रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा को प्रथम नंबर दिया है। आपको बता दें कि सीआई रामस्वरूप मीणा की ईमानदारी और निडरता और साहसिक कार्य की बात करें तो उनके काम की तारीफ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी की थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साहसिक कार्य करने पर रामस्वरूप मीणा को सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति किया था। सीआई रामस्वरूप मीणा मांगरोल थाना प्रभारी के पद पर काम कर चुके हैं। जून 23 में कोटा शहर में रानपुर इलाके में पांच बदमाशों ने दो लोगों पर फायरिंग की थी इस घटना में बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए रामस्वरूप मीणा और उनकी टीम ने बहादुरी दिखाई थी इसी के लिए उन्हें सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति किया गया। वहीं जून 2023 में, कोटा से भागते हुए 5 बदमाशों को पकड़ने की एक घटना हुई थी। उन बदमाशों ने कोटा में फायरिंग की थी। उन बदमाशों का पीछा करते समय बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ी, जवाबी फायरिंग हुई, पुलिसकर्मियों पर गोली भी चली थी और अंततः पुलिस ने उन्हें घेरकर धरदबोचने में सफलता हांसिल की थी। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी और रामस्वरूप मीणा की आँख के नीचे चोट भी आई थी। 

 

*ओपरेशन गरुङव्यूह के तहत मादक पदार्थ जप्ति*

 

रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने ओपरेशन गरुङव्यूह के अंतर्गत कार्रवाई की। इस कार्रवाई में गोविन्द सैनी और नरेन्द्र सिंह नरुका नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, और उनके कब्जे से 2 किलो 401 ग्राम इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी, पुलिस उपाधीक्षक गंगासहाय शर्मा की निगरानी एवं एक टीम के सहयोग से गांजा भी जब्त किया गया था। साथ ही एक अन्य बड़ी कार्रवाई में, महाराष्ट्र से अपहृत गुजरात के दो व्यापारियों को मुक्त कराने में रेलवे कॉलोनी थाना एवं रामस्वरूप मीणा की टीम की अहम भूमिका रही। इस ऑपरेशन में कोटा पुलिस एवं रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी मीणा की संयुक्त टीम ने गिरोह को पकड़ा। आरोपियों के पास से पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस घटना में 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी।

 

*चोरी-उत्पात गिरोहों पर कार्रवाई*

 

रेलवे कॉलोनी थाना द्वारा एक अंतरराज्यीय चोरी गिरोह को पकड़ा गया, जिसमें "ताले खोलने के बहाने चोरी" की तकनीक उपयोग की गई थी। पुलिस ने बाप-बेटे और दो दामाद सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और सोना, चांदी आदि गहने बरामद किए थे।

 

*72 घंटे में बाइक चोरी का खुलासा*

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने 72 घंटे के भीतर एक बाइक चोरी का मामला सुलझाया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और चोरी की बाइक बरामद हुई। सीआई रामस्वरूप मीणा ने अब तक की सबसे बड़ी चौपहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश कर तीन शातिर चोरों से सात इको कार, एक इंजन और पांच संदिग्ध कारों को डिटेन किया जिस पर सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने एक्सीलेंट काम पर सीआई रामस्वरूप मीणा सहित पूरी पुलिस टीम को बधाई दी थी।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like