GMCH STORIES

बारां रोड की खस्ता हालत से जूझते 12 हज़ार से अधिक विद्यार्थी, विद्याश्रम स्कूल के बच्चों ने 200 पत्र लिखकर कलेक्टर से लगाई गुहार

( Read 7168 Times)

03 Sep 25
Share |
Print This Page

बारां रोड की खस्ता हालत से जूझते 12 हज़ार से अधिक विद्यार्थी, विद्याश्रम स्कूल के बच्चों ने 200 पत्र लिखकर कलेक्टर से लगाई गुहार

के डी अब्बासी 

कोटा। बोरखेड़ा क्षेत्र स्थित बारां रोड की खस्ता हालत से क्षेत्रवासियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज लाइन डालने के नाम पर पूरी सड़क को खोदकर अधूरा छोड़ दिया गया था।  इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।

इस मार्ग पर तकरीबन आठ से दस सीबीएसई से संबद्ध विद्यालय स्थित हैं, जिनमें करीब 12 से 15 हज़ार छात्र-छात्राएं प्रतिदिन आते-जाते हैं। सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक स्कूल बसों, ऑटो और निजी वाहनों की आवाजाही के कारण यहाँ जाम की स्थिति बनी रहती है। बारिश के दिनों में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और विकट हो जाती है। जिसके चलते दोपहिया वाहन चालक अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ऑटो पलटने, वाहनों की टक्कर और स्लिप होने जैसी घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।

 

समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए विद्याश्रम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस समस्या पर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने मिलकर कुल 200 पत्र लिखे और उन्हें प्राचार्य को सौंपा, जिसे विद्यालय निदेशक श्री राघव अग्रवाल, प्राचार्य शैलेंद्र पोरवाल एवं विद्यालय समिति के जनरल मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार शर्मा ने छात्रों को साथ लेकर इन पत्रों को जिला कलेक्टर कोटा को प्रेषित कर पूरे मामले से अवगत कराया।

 

क्षेत्रवासियों और अभिभावकों ने भी मांग है कि प्रशासन शीघ्र ही सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य पूरा कराए, ताकि आए दिन होने वाली परेशानियों और दुर्घटनाओं से राहत मिल सके।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like