के डी अब्बासी
कोटा। कोटा।शहर के रेलवे युवा थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा को उनकी कड़ी मेहनत और त्वरित कार्यवाही के कारण लगातार एक के बाद बड़ी कामयाबी मिल रही है। लगातार मिल रही कामयाबी के कारण वह पुलिस अफसरों की पहली पसंद बन गए हैं इस नई कामयाबी में रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा पुलिस इंस्पेक्टर ने कोटा में पहली बार नए कानून के तहत शराबी मुकेश को कोटा की अदालत से शराबी को जेल के स्थान पर समाज सेवा करने की सजा दिलाई है। शराबी को दो दिन तक स्कूल में सेवा करनी होगी।शायद राजस्था और कोटा में यह नए कानून में पहली सजा है। कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने जानकारी देते हुए कि
14 अगस्त को थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल सुरेश व नरेश सहित पुलिस टीम गश्त के दौरान नोर्दर्न बाईपास पहुंची जहां रंगतालाब निवासी मुकेश कुमार शराब के नशे में राहगीरों से दुर्व्यवहार करता मिला।
सीआई रामस्वरूप मीणा पुलिस इंस्पेक्टर ने मौके पर सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पूरी टीम ने दस्तावेज़ी कार्रवाई पूरी कर 18 अगस्त को मुकेश को एसीजेएम कोर्ट-1 में पेश किया।
कोटा की। अदालत ने आरोपी को जेल भेजने के बजाय 25 और 26 अगस्त को राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोगरिया में सफाई व पौधों की देखभाल का सामुदायिक सेवा दंड सुनाया है।