के डी अब्बासी
कोटा। सीआई भूपेंद्र सिंह ने 24 घंटों के भीतर चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
कोटा शहर के अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने 28 जुलाई की रात आठ बजकर चालीस मिनट के आसपास हाइवे बारां रोड की स्लिप लाइन रोड पर फरियादी प्रकाश चौधरी पर राजवीर और बिट्टू सैन और ओम प्रकाश उर्फ पवन और इनके एक साथी ने चाकू की नोक पर नकदी लूटने की कोशिश की लेकिन जब फरियादी द्वारा शोर मचाने पर चाकू से हमला कर फरार हो गए। इसी प्रकार इन बदमाशों ने रोझडी रोङ शर्मा क्लासेज के पास नयागांव थाना आर के पुरम में रवि गोचर
के साथ लुट करने की नियत से चाकू मारकर पैसे लूटने की कोशिश की थी जिसका आर के पुरम थाने में मुकदमा दर्ज है। दोनों बदमाशों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार से लिया गया। कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने के लिए अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह, सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल जीतराम, दिनेश बुधराम, रविंदर और आरके पुरम थाने के कांस्टेबल धर्मराज और श्रवण को शामिल किया। गठित पुलिस टीम ने इन बदमाशों का पीछा करने के दौरान आरोपीयो के हाथ पांव में आई चोटे, पीछा करने के दौरान एएसआई का भी हाथ में भी चोट आई है।