कोटा/ रामेश्वर शर्मा रामूभैया द्वारा सृजित भगवान वेदव्यास कीर्ति कुसुमावली का लोकार्पण शनिवार 17 जुलाई को गोदावरी धाम पर हुआ।
महामण्डलेश्वर स्वामी हेमानन्द सरस्वती , गोदावरी धाम के अधिष्ठाता शैलेन्द्र भार्गव , पूर्व महापौर महेश विजय , आचार्य के. बी. भारतीय तथा साहित्य परिषद् के प्रान्तीय अध्यक्ष विष्णु शर्मा हरिहर ने सादे समारोह में वेदव्यास कीर्ति कुसुमावली का लोकार्पण किया। यह एक प्रकार से चालीसा आधारित लघु कृति है। रामू भैया इस तरह की चालीसा लिखने में सिद्ध हस्त हैं।