कोटा / आर्यन लेखिका मंच, कोटा द्वारा मिशन बाल मन तक के अंतर्गत " बचपन और बरसात " विषय पर कोटा संभाग स्तरीय बाल कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष रेखा पंचोली ने बताया कि यह प्रतियोगिता संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम, कोटा के तत्वावधान में की जा रही है।
अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में कोटा संभाग के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों के 5 से 16 वर्ष आयु के बच्चें और 17 वर्ष आयु से अधिक के रचनाकार भाग ले सकते हैं। कविता सीमा न्यूनतम 16 एवं अधिकतम 20 पंक्तियां रखी गई हैं। इच्छुक प्रतियोगी टाइप की हुई अपनी कविता मय फोटो और एड्रेस के व्हाट्सअप नंबर 9423350242 पर भेज सकते हैं। दोनों वर्गों में अलग - अलग प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बाल कविता भेजने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।