के डी अब्बासी
कोटा : सभापति डॉक्टर सुधीर जी उपाध्यक्ष महामंत्री श्री परमानंद जी शर्मा अध्यक्ष श्री दामोदर जी अग्रवाल कार्यक्रम के संयोजक श्री कमल प्रसाद जी शर्मा ने बताया कि आज श्री रामचरितमानस ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन माधव सत्संग भवन श्री राम मंदिर कोटा जंक्शन पर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण जी जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कक्षा पांचवी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने पहली पारी में प्राप्त 10 से 11:00 तक श्री हनुमान चालीसा पर आधारित प्रश्न पत्र , कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्राओं ने दूसरी पारी में भाग लिया जिसमें सुंदरकांड पर आधारित प्रश्न पत्र रहे , कुल विद्यार्थियों की संख्या 1687 रही। परीक्षा परिणाम आगामी 25 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा। आगामी 31 जुलाई 2025 को तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत सफल हुए छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। कार्यक्रम दोपहर 3:00 से माधव सत्संग भवन में आयोजित किया जाएगा।