कोटा । सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन (IPS) ने बताया कि। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन में। पुलिस फोर्थ सर्किल के ऑफिसर डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम ने भारत पेट्रोलियम कॉपरिशन लिमिटेड (BPCL)- के फ्लीटकार्ड के वेब व मोबाईल एप के माध्यम से 20 लाख की धोखाधडी करने का | आरोपी परगट सिंह पुत्र श्री सुरजीत सिंह जाति सिक्ख जट उम्र 34 साल निवासी 02/91- स्वामी विवेकानन्द नगर थाना आरकेपुरम कोटा शहर हाल26-ए श्रीश्याम एन्कलेव, लवकुश नर्सिंग होम के पीछे गिरधरपुरा हाल म.नं.69 लक्ष्मी विहार देलून्दा नहर गिरधरपुरा थाना केशोरायपाटन बून्दी को आज गिरफ्तार किया गया इस मामले से पूर्व से 06 करोड व 45 लाख की पूर्व से धोखाधडी करने के आरोपी रछपाल सिंह व सत्यनारायण गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है।