GMCH STORIES

वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन

( Read 14301 Times)

17 Jun 21
Share |
Print This Page
वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन

कोटा (के डी अब्बासी) । दैनिक भास्कर सहित विभिन्न अखबारों में लंबे समय तक कार्यरत रहे वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव (58) का आज सुबह कोटा हार्ट अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें कल बुधवार दिन को तबीयत खराब हो जाने से उनके तलवडी आवास से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के अनुसार कल दिन को 11 बजे करीब संतोष श्रीवास्तव को घर पर अचानक तेज चक्कर आए और वह नीचे गिर गए। इसके बाद उन्हें कोटा हार्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच कर उन्हें मामूली ब्लड प्रेशर की शिकायत बताई। साथ ही ऑक्सीजन की भी समस्या बताई। सामान्य हालत बताते हुए कहा गया कि एक-दो दिन में ही ठीक हो जाएंगे। इसके बाद कल शाम तक भी उनकी स्थिति सामान्य थी। मगर आज सुबह अचानक उनके निधन की सूचना मिली। इससे पत्रकार जगत में भारी शोक की लहर दौड़ गई। पता चला है कि श्रीवास्तव को कई सालों से ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। इसका इलाज भी चल रहा था।

आज 11:00 बजे बाद किशोरपुरा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन पर विभिन्न पत्रकार संगठनों, सभी पत्रकारों और बड़ी संख्या में राजनेताओं ने दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

श्रदांजालि  देने वालो में  वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉक्टर पी के सिंघल,  स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक  संपादक कादर खान, ओमेंद्र सक्सेना , दैनिक राष्ट्र के वाचन  के सम्पादक और प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास,  दैनिक जांबाज पत्रिका के संपादक सलीमुर्रहमान खिलजी,वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज, कोटा ब्यरो की सम्पादक कय्यूम अली, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला, न्यूज़ 18 के ओम प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक कलम का अधिकार कोटा संकरण के सम्पादक के एल जैन,वरिष्ठ पत्रकार धीरज गुप्ता तेज, वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक राष्ट्रदूत  के स्थानीय संपादक श्याम रोहिड़ा, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुनील जैन, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुबोध जैन,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गोड, चम्बल की गोद के संपादक सुभाष देवड़ा, यंग एचीवर न्यूज़ के पत्रकार यतीश व्यास, दैनिक राजमार्ग के स्थानीय संपादक योगेश सेन,नफा नुकसान के स्थानीय संपादक नीलेश शर्मा,  दैनिक इवनिग न्यूज़ के संपादक मनोहर पारीक ,  टीवी 18 के ब्यरो चीफ शाकिर अली, वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी, न्यूज़ न्यूज़ नेशन और आर भारत न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ न्याज मोहम्मद, पत्रकार यतीश व्यास  सहित सभी  सेकड़ो कलमकार थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like