GMCH STORIES

बढ़ती उम्र में अल्जाइमर्स रोग से पीढ़ितों की बेतहाशा वृद्धि- डॉ. अग्रवाल

( Read 10766 Times)

25 Sep 19
Share |
Print This Page
बढ़ती उम्र में अल्जाइमर्स रोग से पीढ़ितों की बेतहाशा वृद्धि- डॉ. अग्रवाल

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल)|  आमतौर पर 60 वर्ष के बाद व्यक्ति की बुद्धि, याददाश्त कम होने लगाती है, बौद्धिक शक्ति क्षीण होने लगती है | अक्सर यह मान लिया जाता है कि यह बढ़ती उम्र के कारण है जिसकी वजह से चिकित्सक से परामर्श-उपचार नहीं लिया जाता  लेकिन ऐसे कई रोग अल्जाइमर्स जैसी बीमारी का कारण हो सकता है | अतः समय रहते लक्षण पहचान कर इलाज़ कराने से मरीज़ और परिजन आर्थिक तथा सामाजिक परेशानी से बच सकते है |   

         यह जानकारी मंगलवार को अल्जाइमर्स (बुद्धि ह्लास, याददाश्त क्षीण होना) विषय पर आयोजित संगोष्ठी में विरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. एम.एल.अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में दी। संगोष्टि का आयोजन वरिष्ठ जन कल्याण समिति कोटा एवं अग्रवाल न्यूरो साइकेट्री सेंटर जवाहर नगर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक 2050  तक विश्व में वरिष्ठ जनो की संख्या 2 अरब से अधिक हो जाएगी इसी कारण अल्जाइमर्स के मरीज़ो की संख्या में वृद्धि होगी | 
              डॉ. अग्रवाल ने कहा कि किसी व्यक्ति को याददाश्त कम होना, तर्क शक्ति क्षीण होना, बौद्धिकता में कमी आना, मोटर स्किल्स व् स्विमिंग को भूलना, स्पेशियल ओरिएंटेशन का कम होना आदि में से यदि दो से अधिक लक्षण पाए जाए तो डाक्टर की सलाह जरूर लेना चाहिए | उन्होंने कहा अल्जाइमर्स पीड़ित व्यक्ति के निदान हेतु उसका कम्प्लीट इतिहास, शारीरिक मानसिक परीक्षण , मनोवैज्ञानिक टेस्ट, पैथोलॉजिकल टेस्ट आदि द्वारा पता लगाकर इलाज किया जा सकता है | पीड़ित को जितना शीघ्र इलाज प्रारम्भ किया जाए तो क्षणिक मेमोरी लॉस पर दवाइया प्रारम्भ करने से इस रोग से बचा जा सकता है | 
           संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए रिटा. सत्र न्यायाधीश गजेंद्र कुमार गौड़ ने इस प्रकार के आयोजनों के महत्त्व को समाज के लिए अतिआवश्यक बताया क्योकि बेहतर इलाज़ की वजह से अधिक आयु के लोगो की संख्या में वृद्धि हो रही है | समिति सचिव   राजेंद्र गौड़, रिटा. एडीएसपी चन्दर सिंह , प्रताप सिंह, पी एस पंवार, घनश्याम जी आदि ने भी सम्बोधित किया  | साइकेट्रिस्ट  डॉ. नसीम ने उपस्थित वरिष्ठ जनो के प्रश्नों का समाधान किया | संगोष्ठी के प्रारम्भ में वरिष्ठ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष हज़ारी लाल गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस गोष्ठी के आयोजन के महत्त्व से अवगत कराया। डॉ. एम के गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा गोष्ठी का संचालन  विजय शर्मा ने किया | इस अवसर पर  सुधीन्द्र गौड़ ,चेतन कुमार, जावेद खान,हिम्मत सिंह आदि उपस्थित थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like