कोटा, सितम्बर।रेल्वे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा को एक बडी सफलता हासिल हुई है। रेल्वे लॉको पायलेट के साथ चाकू की नोक पर मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शहर मे बढती हुई घटनाओं को रोकथाम हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गंगासहाय शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी थाना रेल्वे कालोनी श्री रामस्वरुप मीणा ने एक पुलिस टीम का गठन किया जिस पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल रंजीत, कांस्टेबल अजीत चंद्रशेखर और महेश को शामिल किया। गठित पुलिस टीम ने
प्रभावी कार्यवाही करते हुए 10 सितम्बर को मध्य रात्री मे रेल्वे कालोनी थाना क्षेत्र मे रेल्वे लोको पायलेट रेल कर्मचारी चंद्र मोहन के साथ
चाकू की नोट पर मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी कृष्णा प्रजापत, अमन मेहरा, आशीष नायक व सन्नी पासी को गिरफ्तार किया।