GMCH STORIES

अं##### तर्राष्ट्रीय काव्य संस्था का राज्य स्तरीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न

( Read 6288 Times)

06 Oct 25
Share |
Print This Page

अं##### तर्राष्ट्रीय काव्य संस्था का राज्य स्तरीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न

    

कोटा संस्थापक डॉ नरेश नाज द्वारा स्थापित अंतरराष्ट्रीय काव्य संस्था, महिला काव्य मंच (मन से मंच तक )"की राज्य स्तरीय वार्षिकोत्सव राजस्थान इकाई का  का वार्षिक समारोह रविवार को कोटा में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि  वैश्विक सलाहकार डॉ सुमन सखी दहिया रही जबकि अध्यक्षता सुनीता अग्रवाल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
 अतिथियों का माला, शाल व श्रीफल से स्वागत किया । श्रीमती वंदना शर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। भीलवाड़ा इकाई की आरती जोशी द्वारा संस्था का ध्येय गीत प्रस्तुत किया । राजस्थान इकाई की महासचिव श्रीमती स्नेह लता शर्मा द्वारा मंचासीन  अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया गया ।कार्यक्रम संयोजिका राजस्थान इकाई की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने संस्था का परिचय दिया । 
   भीलवाड़ा इकाई सदस्यों के द्वारा काव्य पाठ ने हाल में समा बांध दिया। संचालन कोटा इकाई के अध्यक्ष रीता गुप्ता ने किया । जयपुर की इकाई द्वारा काव्य पाठ ने हाल को तालियां से गुंजा दिया ,तो राजसमंद से आई सदस्य ने हाल को वाह वाह कहने पर मजबूर कर दिया । कोटा इकाई की आयोजक ने  काव्य पाठ में खूब दाद बटोरी । मेरी लेखनी में ढूंढे से भी श्रृंगार नहीं पाओगे ,जहां सुलगता प्रश्न खड़े हैं अंगार ही खिल पाएगा,।  नारी तू नारायणी करती दुष्ट संहार ,सौम्यता की प्रतिमूर्ति,क्यों बदलाअपना रूप मेरे देश में छाया है संकट का घना जाल,  कोई तो राम कृष्ण़ बन कर दिखाओ  कमाल--, अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच हमारा , सब मंचों से न्यारा, कोई राम कोई कृष्णा,रावण, कोई देश के प्रति अपने हृदय के भावों को प्रकट कर रहा था इनकी कविताओं से हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था । डॉ .सुशीला जोशी ने "अंतरराष्ट्रीय काव्य मंच हमारा ,क्या मैंने कुछ झूठ कहा" कविता पर खूब तालियां बटोरी। सदस्यों के का पाठ के साथ -  साथ भीलवाड़ा, जयपुर ,राजसमंद और कोटा इकाई के अध्यक्षों का पाठ काव्य पाठ हुआ जिसमें सभी के काव्य पाठक को खूब सराहा गया।
       प्रदेश अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ,उपाध्यक्ष राजश्री रतवा, प्रदेश महासचिव स्नेह लता शर्मा, सचिव पुष्पा पालीवाल  के काव्य पाठ के उपरांत सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा प्रदान किए गए।
 मुख्य अतिथि सुमन सखी दहिया ने अपने उद्बोधन में कहा नारी घर में रहती है अपने भावों को एकत्र करती रहती है पर उसे कोई नहीं सुनता उन्हें  मंच देना ही हमारे मंच का उद्देश्य है कि महिलाएं अपने मन के उद्गगार को इस मंच पर प्रकट कर के अपने आप को हल्का महसूस करें यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।
कार्यरकम अध्यक्ष  सुनीता अग्रवाल ने ,मेरी वसीयत संस्कारों से भरी पोटली है तुम्हें सोंप जाऊंगी ,बांट लेना सब मिलकर ,कविता सुना कर खूब दाद बटोरी।  इस अवसर पर सुनीता अग्रवाल ने कोटा  इकाई को सर्वश्रेष्ठ इकाई  घोषित किया।
   कोटा इकाई की ओर से साहित्य और संस्कृति  पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।  प्रतियोगिता में 32 महिलाओं ने भागीदारी निभाई। इसमें प्रथम स्थान डॉ मधु सनाढ्य , द्वितीय स्थान डॉ वैदेही गौतम व तृतीय स्थान प्रार्थना के रहने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
    कोटा इकाई  की अध्यक्ष श्रीमती रीता गुप्ता दने आभार व्यक्त किया ।मंच का संचालन डॉक्टर वैदेही गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर कोटा इकाई की सभी सदस्यों ने पूर्ण रूप से अपनी भागीदारी निभाई ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like