GMCH STORIES

जिला प्रशासन का आशा कार्यक्रम-एक समन्वित प्रयास का    ब्लॉक एवं सेक्टर स्तर पर किया गया लागु

( Read 995 Times)

02 Aug 25
Share |
Print This Page

जिला प्रशासन का आशा कार्यक्रम-एक समन्वित प्रयास का     ब्लॉक एवं सेक्टर स्तर पर किया गया लागु

जैसलमेर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना एवं जिला आशान्वित कार्यक्रम के समान सकेतको के प्रति  संवेदीकरण एवं सजगता के लिए नवाचार।

     जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा नवाचार के रूप में आशा कार्यक्रम एक समन्वित प्रयास के तहत शनिवार को ब्लॉक एवं सेक्टर स्तर पर जैसलमेर, पोकरण, नाचना एव म्याजलार में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।  इसका मुख्य उदद्ेशय बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना एवं जिला आशान्वित कार्यक्रम (नीति आयोग) के समान- संकेतको की स्थिति में लक्ष्यानुसार सुधार है। इसके  तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, समेकित बाल विकास सेवाऐ एवं महिला अधिकारिता विभाग की ए.एन.एम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं साथिन को मानक संकेतको के प्रति सजग एवं संवेदीकरण किया गया।

      इन कार्यशालाओं में मुख्यतः चर्चार्थ बिन्दू निम्न रहें।  जो कि इस प्रकार है कि  जिले में जन्म के समय लिंगानुपात ;ैत्ठद्ध में हर साल 02 प्रतिशत अंकों का सुधार, संस्थागत प्रसव के प्रतिशत मेें सुधार या 95 प्रतिशत से उससे अधिक की दर बनाए रखना, कुल पंजीकृत प्रसव-रोधी गर्भवती महिलाओं के विरूद्ध प्रथम तिमाही मंे प्रसव-रोधी देखभाल जांच करवाने वाली गर्भवती महिलाआंे का प्रतिशत, जिले में समेकित बाल विकास सेवाऐं कार्यक्रम के तहत पूरक पोषण प्राप्त करने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, द्वितीय संतान के जन्म पर (केवल लड़की होने पर) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत देय लाभ को अधिकतम मातृत्व लाभार्थियों को लाभांवित करना, जिले में प्रतिवर्ष बालिकाओं के नामांकन में वृद्धि की स्थिति तथा महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध अपराध की स्थिति एवं  रोकथाम के लिए प्रसाय इत्यादि रहे।

      उल्लेखनीय हैं कि यह कार्यक्रम बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना एवं आशान्वित जिला कार्यक्रम से संबधित सभी विभागो में समन्वय स्थापित कर लक्ष्यानुसार प्रगति को पाना है। यह कार्यक्रम ना केवल बेटी बचाओं बेटी पढाओ के संदेश को प्रसारित करती है बल्कि बेटी को सक्षम सशक्त एवं शिक्षित के ध्येय को सजवोये हुए है। जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति जैसलमेर  सभागार में उपनिदेशक अशोक कुमार गोयल महिला अधिकारिता विभाग जैसलमेर  ने मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना एवं  मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम  प्रोत्साहन की योजना प्रदान की उन्होने कहा कि  इसका अधिक एवं शिक्षित के ध्येय को सजवोये हुए है। जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति जैसलमेर  सभागार में उपनिदेशक अशोक कुमार गोयल महिला अधिकारिता विभाग  जैसलमेर  ने मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना एवं  मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम  प्रोत्साहन की योजना प्रदान की उन्होने कहा कि  इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये ताकि  अधिक महिलाएं अधिक लाभ उठा सके।

       इसी क्रम में  बाल विकास परियोजना पोकरण में फलसुण्ड सेक्टर की ए.एन.एम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे करण सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी पोकरण द्वारा उपस्थित प्रतिभागियो को बेटी बचाओ बेटी पढाओ  के संदेश का पठन कर शपथ दिलवाई। ब्लॉक नाचना की कार्यशाला पंचायत समिति नाचना के सभागार कक्ष में  आयोजित की गई जिसमें पयवेक्षक माया विश्नोई एवं ज्योति वर्मा ने द्वारा उपस्थित महिलाओं को कालीबाई भील उड़ान योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जिसमें किशोरियो एवं महिलओ को सेनेट्ररी नैपकिन के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया। महिलाओ के विरूद्व अपराध से  संबधित नये कानूनो के बारे में विस्तृत जानकारी संरक्षण अधिकारी चन्द्रवीर सिंह भाटी  प्रदान की उन्होने कहा कि बेटी के जन्म को सुनिश्चित करने के लिए लिग  चयन तत्पश्चात् गर्भपात की मानसिंकता का त्याग करना होगा। कार्यक्रम में निम्न उपस्थिति रहे।  पंकज यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी सम, निखिल शार्मा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम, देवीदान ब्लॉक समन्वय विश्व स्वास्थ्य संगठन उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like