GMCH STORIES

सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला-2025 होगा 25 अगस्त से प्रारंभ

( Read 1249 Times)

02 Aug 25
Share |
Print This Page
सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला-2025 होगा 25 अगस्त से प्रारंभ

जैसलमेर, पश्चिमी राजस्थान का प्रसिद्ध बाबा रामदेवरा मेला इस वर्ष भादवा शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, 25 अगस्त 2025 से विधिवत रूप से प्रारंभ होगा। मेले की अंतिम तैयारियों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को जोधपुर संभाग की संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने जैसलमेर के रामदेवरा में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों और बाबा रामदेव मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

डॉ. सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारियां गंभीरता से निभाएं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु जब बाबा की पावन धरती से लौटें, तो वे सुनहरी स्मृतियां और संतोषजनक अनुभव लेकर जाएं — यह हम सबका कर्तव्य है।

प्रमुख निर्देश एवं तैयारियाँ:

🔹 सफाई और सुरक्षा: ग्राम पंचायत और मंदिर समिति को सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने तथा रामसरोवर तालाब पर प्रकाश और सुरक्षा के मजबूत इंतजाम करने के निर्देश। महिलाओं के लिए अलग टेंट और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

🔹 विद्युत व्यवस्था: बिजली के ढीले तारों की मरम्मत एवं मेले के दौरान निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने हेतु विद्युत विभाग को निर्देश।

🔹 जल व्यवस्था: जलदाय विभाग को श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था के निर्देश। सार्वजनिक नलों और पेयजल टैंकरों की संख्या बढ़ाने को कहा गया।

🔹 स्वास्थ्य सेवाएँ: चिकित्सा विभाग को मेला ड्यूटी पर चिकित्सकों की तैनाती, निःशुल्क जांच व दवा वितरण, स्वास्थ्य चौकियाँ और एम्बुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश।

🔹 यातायात एवं परिवहन: परिवहन विभाग को अवैध व ओवरलोडिंग वाहनों पर निगरानी और रोडवेज बसों की अतिरिक्त व्यवस्था करने को कहा गया। पोकरण-रामदेवरा मार्ग पर शटल बसें भी चलेंगी।

🔹 सड़क एवं संरचना: सार्वजनिक निर्माण विभाग को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु खराब सड़कों की मरम्मत समय पर पूरी करने के निर्देश। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को रिफ्लेक्टर और रेडियम के साथ सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया।

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने अब तक हुई तैयारियों की विस्तृत जानकारी संभागीय आयुक्त को दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, एडीएम परसराम सैनी, सीईओ जिला परिषद रश्मिरानी, सरपंच समंदर सिंह तंवर, मंदिर समिति के पदाधिकारी, व्यापार मंडल प्रतिनिधि और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like