जैसलमेर , कृषि विभाग एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस बीमा कंपनी की ओर से प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत खरीफ 2025 में बीमा पॉलिसीयां बढाने के लिए आत्मा सभागार कृषि विभाग जैसलमेर में आज सोमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें बीमा कम्पनी प्रतिनिधि, जिला अग्रणी बैक प्रबंधक, को-ऑपरेटिव बैक प्रबंधक, जिले के सभी बैकर्स प्रतिनिधियों के साथ कृषि विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
कार्यशाला के दौरान कलस्टर कॉडिनेटर बीमा कम्पनी के भैराराम द्वारा भारत सरकार के बीमा पोर्टल में जो नवीन परिवर्तन किये गये है जिनके बारे में बताया गया साथ ही सभी बैकर्स को पॉलिसी सृजित में आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया गया। बीमा योजना का उद्धेश्य सभी किसानों की फसलों का बीमा पॉलिसीयों को बढाना तथा किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदा में सुरक्षित बनाना है।
इस दौरान संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार ) डॉ. जे. आर. भाखर, की अध्यक्षता में जिला अग्रणी बैक प्रबंधक कमल सिंह खीचीं, उपनिदेशक आत्मा परियोजना बी.आर. बाकोलिया, सहायक निदेशक कृषि विस्तार महावीर प्रसाद छींपा, को-ऑपरेटिव बैक प्रबंधक जगदीश गहलोत नें भाग लिया।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार ) डॉ. जे. आर. भाखर ने बैकर्स प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक किसानों की बीमा पॉलिसीयां 31 जुलाई से पूर्व ही किया जाने हेतु निर्देशित किया। जिला अग्रणी बैक प्रबंधक कमल सिंह खीचीं ने सभी बैकर्स से पॉलिसी सम्बन्धित समस्याओं के बारे में अवगत करवाने एवं समय पर निस्तारण कर अधिकाधिक पॉलिसी सृजित करने के लिए निर्देशित किया एवं को-ऑपरेटिव बैक प्रबंधक जगदीश गहलोत द्वारा इस वर्ष पॉलिसीयों की संख्या बढाने के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में बीमा कंपनी जिला समन्वयक इन्द्रप्रताप सिंह ने सभी उपस्थित अधिकारीयों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में 15 से 23 जुलाई तक तहसील स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।