(MOHSINA BANO)
जैसलमेर।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में करणी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, इन्द्रा कॉलोनी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में प्राधिकरण के सचिव किशोर तालेपा ने विद्यार्थियों को रालसा (राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) के एक्शन प्लान की जानकारी दी। उन्होंने भारतीय संविधान में वर्णित नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण भी प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विधिक अधिकारों और पर्यावरणीय कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना रहा, ताकि भावी पीढ़ी संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए पृथ्वी को सुरक्षित रखने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा सके।