भीलवाड़ा में आज इतिहास रचने जा रही जादूगर आंचल, 121 ताले बांधकर आग से निकलेगी जिंदा बाहर
26 Oct, 2025
जयपुर। जयपुर जिले में मतदाता सूचियों के द्वितीय सक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्र्रम में दौरान 31 जुलाई 2018 को मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था। इसके बाद 07 सितम्बर 2018 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई। जिला कलक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्वार्थ महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मिलती-जुलती प्रविष्टियों वाले मतदाताओं की ईआरओ-नेट के माध्यम से पहचान करते हुए उपलब्ध कराये गये सॉफ्टवेयर में जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में 10 लाख 21 हजार 7 मतदाता लक्षित किये गये इनमें से 25442 सदिग्ध प्रविष्टियां पायी गयी।