GMCH STORIES

आबकारी विभाग का विशेष अभियान प्रदेश में गश्त, नाकाबंदी, रेड द्वारा अवैध मदिरा की रोकथाम

( Read 989 Times)

26 Oct 25
Share |
Print This Page

आबकारी विभाग का विशेष अभियान प्रदेश में गश्त, नाकाबंदी, रेड द्वारा अवैध मदिरा की रोकथाम


उदयपुर, आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश मंे दीपावली पर्व के तहत अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की कार्यवाही द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत भीलवाड़ा, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर अभियोग दर्ज किए गए।
आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रदेश में रात्रि गश्त, नाकाबंदी व रेड की गतिविधियों में वृद्धि की गई है।
इन क्षेत्रों में कार्यवाही-
नागौर-
जिले मेें मुखबीर की सूचना पर गांव उचेरिया में दबिश की कार्रवाही करते हुए मकान की घेराबंदी  कर फरार अभियुक्त त्रिलोकचंद बावरी निवासी उचेरिया को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि 9 मार्च 2025 को अभियुक्त के मकान से मौके पर टेªेक्टर, महिन्द्रा जीप, बोलेरो पिकअप एवं मोटरसाईकल पर लदे अवैध शराब, स्प्रिट को जब्त किया गया। कार्रवाही में 400 लीटर स्प्रिट, 15 हजार रेपर लेबल, 62 हजार ढक्कन, 23 हजार खाली पव्वे, 400 खाली गत्ता कार्टन, 2 शराब पैकिंग करने की मशीन एवं 15 कार्टन में 720 नकली देशी शराब जब्त की गई थी। अभियुक्त द्वारा मजदूर लगाकर अवैध शराब फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ व अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  
भीलवाड़ा-
जिले के ओजियाड़ा गांव के आमली परावतन एवं भीलवाड़ा शहर के ज्योति नगर में गश्त एवं रेड की कार्रवाही में 2 अभियोग दर्ज किए गए।
चूरू-
जिले में हिसार रोड़ राजगढ क्षेत्र एवं भारतमाला लूणकरणसर मंे नाकाबंदी करते हुए विभिन्न हल्के व भारी वाहनों की सघन तलाशी ली गई।
श्रीगंगानगर-
जिले के सूरतगढ क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक आनन्द कुमार गोदारा के नेतृत्व में गश्त व रेड की कार्रवाही में 3 कच्ची भट्टी व 900 लीटर वॉश नष्ट करते हुए 2 अभियोग दर्ज  किए गए। कार्रवाही में प्रहराधिकारी जयपाल यादव, ईपीएफ दल सूरतगढ़ मय जाब्ता शामिल रहे।
बीकानेर-
बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 293 देशी शराब के पव्वे बरामद किए गए। अन्य क्षेत्रों में नाकाबंदी के माध्यम से वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
जोधपुर-
जिले में भारतमाला ढाढनिया, दौलतपुरा में गश्त व नाकाबंदी के माध्यम से वाहनांे की सघन जांच की गई।
प्रदेश के समस्त जिलों में भी विशेष निरोधात्मक अभियान के नाकाबंदी, सघन गश्त जारी है। आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक एवं आबकारी निरोधक दल द्वारा जीरो टोलरेंस की नीति के तहत अवैध मदिरा पर कार्यवाही की जा रही है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like