
जयपुर। जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त सात बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रति लापरवाही के कारण तत्काल प्र्रभाव से निलम्बित किया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हवामहल एवं सहायक कलक्टर एव कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जयपुर शहर ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पानों का दरीबा की अध्यापिका श्रीमती वेद विजय एवं सुश्री पूनम, श्री शैलेन्द्र शर्मा, अध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नाहरी का नाका, श्री मूलचन्द मीना, कनिष्ठ सहायक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानपुर सड़वा, श्री नन्दलाल मीना, अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वन विहार, श्रीमती टीना रावल, अध्यापिका, राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोविन्द नगर (पूर्व), तथा श्रीमती इन्दुबाला चौधरी, अध्यापिका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परशुरामद्वारा को मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 में नियुक्त किया गया था, लेकिन इन बीएलओ ने आदिनांक तक बीएलओ पद का कार्यग्रहण नहीं किया है। इस कारण इन कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
Source :