महात्मा गाँधी कॉलोनी, माला फाटक निवासी कलावती नागर ने लिया देहदान संकल्प।
तीन वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में नगर निगम से सेवानिवृत कर्मचारी चंदा लाल नागर ने अपने परिवार में सहमति बनाकर संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से अपना देहदान संकल्प पूरा किया।
इसी प्रकार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कलावती नागर ने भी अपने पति के देहदान के संकल्प से प्रेरित होकर व मृत देह का सदुपयोग की जानकारी प्राप्त कर अपना भी देहदान-संकल्प पत्र भरने का निर्णय लिया।
चंदा लाल नागर ने संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों को अपने निज निवास बुलाकर अपनी पत्नी कलावती का देहदान संकल्प पत्र बेटे-बहु दीपक-मधु व बेटी-दामाद ज्योति- दयाकिशन की सहमति से अपना संकल्प पत्र भरकर संस्था सदस्यों को सौंपा।
बेटे दीपक नागर का कहना है की मेरे माता-पिता के देहदान संकल्प से कई लोग जागरूक होंगे और सही मायने में देहदान की चिकित्सा और पर्यावरण के क्षेत्र में कितनी अहमियत है यह भी जानेंगे।