झालावाड़, शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम कल बुधवार को जब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में भवानी मंडी निवासी स्व० श्री गिरधर मोटवानी के देहदान का कार्य संपन्न करवा रही थी तभी, संस्था के ज्योति मित्र नितिन कटारिया ने सूचना दी की,न्यू कपड़ा मार्केट, झालावाड़ निवासी मुकेश कुमार जैन की धर्मपत्नी सुनीता जैन का आकस्मिक निधन हुआ है, और परिजन उनके नेत्रदान का कार्य संपन्न करना चाहते हैं ।
हसमुख मिजाज,विनम्र स्वभाव और धर्म कर्म में आस्था रखने वाली सुनीता का स्वास्थ्य कुछ समय से खराब चल रहा था, उनकी धार्मिक भावना को देखते हुए परिजनों ने उनके नेत्रदान करने का निर्णय लिया । देहदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के बाद ,डॉ गौड़ तेज बारिश में भीगते हुए सुनीता के निवास पर पहुंचे और उनके नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया ।