बीते 2 दिन में बूंदी शहर के दो देवलोकगामियों के नेत्रदान शाइन इंडिया फाउंडेशन संस्था के सहयोग से संपन्न हुए।
केशव कॉलोनी,बूंदी निवासी आशीष और हितेश जैन के पिताजी सुरेश कुमार जैन का गुरुवार को आकस्मिक निधन हुआ । दोनों पुत्रों ने, माँ किरण लता और चाचा राजेश से पिताजी के नेत्रदान के लिए सहमति ली । जिसकी सूचना शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र इदरीस बोहरा को दी गई,उन्होंने तुरंत ही कोटा से डॉ कुलवंत गौड़ को संपर्क कर नेत्रदान का कार्य संपन्न करवाया ।
इसी क्रम में कल शुक्रवार को, कोटा के निजी अस्पताल में न्यू कॉलोनी,बूंदी निवासी शंकर लाल जैन की धर्मपत्नी विमला देवी जैन के आकस्मिक निधन के उपरांत उनके दामाद अशोक जैन की प्रेरणा पर बेटे गणेश कुमार जैन,बेटी सरला और शीला जैन ने पिताजी के नेत्रदान के लिए सहमति दे दी । परिवार की सहमति आने के उपरांत डॉ कुलवंत ने विमला के पार्थिव शरीर से नेत्र संकलित किये।